भारतीय सेना इस वक्त के सबसे बड़े डील को फाइनल करने की तैयारी कर रही है, जिसमें भारतीय वायुसेना के लिए 114 MRFA (मल्टी रोल फाइटर एयरक्राफ्ट) की ख़रीद की जानी है. इस रेस में रूस की सुखोई 35 और मिग 35, फ़्रांस का रफाल, अमेरिका के F-21, F-18, स्वीडन की ग्रिपेन और यूरोप का यूरोफाइटर टाइफून शामिल है. इस डील पर अमेरिका की भी नज़र है और माना जा रहा है कि ट्रंप प्रशासन इस डील को क्रैक करने की कोशिश करेगा.
22 Less than a minute