‘खईके पान बनारस वाला’, अगर आप बनारस गए हैं तो आपने ये मशहूर कहावत जरूर सुना होगा. बनारसी पान न केवल अपने स्वाद के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि इसके चमत्कारी औषधीय गुण भी किसी से कम नहीं. क्या आप जानते हैं कि इस पान से आप सर्दी-खासी से लेकर हार्ट हेल्थ तक में सुधार ला सकते हैं? चलिए, जानते हैं कैसे यह स्वादिष्ट पान आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है.
91 Less than a minute