‘मैं 59 साल का हो चुका हूं और मेरे पास अब लगभग एक्टिंग जिंदगी के 10 साल हैं. जीवन का क्या भरोसा, क्या पता कल मर जाएं.’ ये कहकर फैंस को हैरान करने वाला एक्टर और कोई नहीं बल्कि आमिर खान हैं. अपने करियर में 40 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके आमिर ने सिनेमा और रिटायरमेंट को लेकर बात की है.
83 Less than a minute