महाराष्ट्र में एनसीपी (अजित पवार के तोड़े गए गुट) और बीजेपी की सरकार बनाने के लिए हुई ‘डील’ में गौतम अदानी की सीधी या पर्दे के पीछे से भागीदारी की बात सामने आ रही है. हालांकि अजित पवार बाद में बयान से पलट गए और देवेंद्र फडणवीस भी चाचा-भतीजे के दावे को खारिज कर रहे हैं, लेकिन वह या कोई और भाजपाई नेता पवार की बात को गलत साबित नहीं कर पा रहे हैं.
93 Less than a minute