Sharda Sinha News Update: शारदा सिन्हा की जिंदगी उम्मीदों से भरी रही. बिहार कोकिला ने अपने जीवन के उतार-चढ़ाव को बड़ी ही जिंदादिली से जिया है और लोकगीतों से लेकर गजल, भजन और बॉलीवुड में तक में अपने काम से इतनी प्रतिष्ठा बटोरी जो असाधारण है. ऐसे तो शारदा सिन्हा को बिहार कोकिला के नाम से जाना जाता है, लेकिन उनको कई उपनाम भी दिये गए हैं. एक और खास बात यह कि शारदा सिन्हा, उनका बाद के दौर में दिया गया नाम है न कि बचपन का. उनका बचपन का नाम क्या था और उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प तथ्य आगे जानते हैं.
33 Less than a minute