Fabulous Lives of Bollywood Wives Famed Maheep Kapoor Love Story: जाह्नवी कपूर की सबसे छोटी चाची और एक्ट्रेस महीप कपूर कैसी जिंदगी जीती हैं, इसकी झलकियां नेटफ्लिक्स सीरीज में नजर आई, मगर वे श्रीदेवी की कैसे देवरानी बनी थीं, इसके पीछे बड़ी दिलचस्प कहानी है. महीन कपूर ने एक चैट शो में बताया कि ‘वन नाइट स्टैंड’ के बाद संजय कपूर के साथ उनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी, मगर कभी नहीं सोचा था कि संजय कपूर से उनकी शादी होगी.
82 Less than a minute