राजनीति

बिहार के इस जिले में अब रहिये बेफिक्र क्योंकि पुलिस ले रही ‘बड़ी गारंटी’

Motihari News: ‘पीपुल फ्रेंडली’…यानी आम लोगों से मित्रतापूर्ण या सौहार्दपूर्ण व्यवहार. पुलिस के नाम के साथ यह अगर जुड़ जाये तो इसके बड़े मायने हैं. बिहार की मोतिहारी पुलिस ऐसी व्यवहार अब आम लोगों के साथ कर रही है. पूर्वी चंपारण जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर पुलिस सुरक्षा की गारंटी ले रही है. एसपी की शुरू की गई इस पहल की काफी सराहना हो रही है.

Related Articles

Back to top button