58 साल के दिग्गज बॉक्सर माइक टायसन का मुकाबला 31 साल छोटे मुक्केबाज जैक पॉल से होना है. इस बहुचर्चित बाउट से पहले ही टायसन ने सरेआम जैक पॉल को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद जैक पॉल मुंह भर देखते रह गए. पूर्व हैवीवेट चैंपियन टायसन की उम्र बेशक 60 के करीब हो गई हो लेकिन उनका तेवर अभी भी वही है जो 30 साल पहले था. उन्होंने पॉल के पांव रखने के बाद आव देखा ना ताव और उस विपक्षी को सरेमान तमाचा जड़ दिया.
98 Less than a minute