समाचार

इस गांव में 60 साल से नहीं हुए सरपंची के चुनाव, फिर कैसे चुनी जाती है पंचायत?

Punjab Bohrwala Village: अमृतसर ज़िले के बोहरवाला गांव ने 60 साल से चली आ रही परंपरा के अनुसार, एकमत होकर मनप्रीत सिंह “मन्नू माली” को सरपंच चुना. इस मौके पर उन्होंने गांव के विकास और युवाओं के लिए जिम बनाने का वादा किया.

Related Articles

Back to top button